जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के पकरिया रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। अठारह वर्षीय पूनम और उन्नीस वर्षीय संतोष के शव आज रेल पटरियों पर मिले। दोनों ने कल रात ट्रेन के सामने कूदकर यह कदम उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।
झूला झूलने समय फांसी लगने से बालक की मौत : जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में झूला झूलते समय गले में फांसी लगने से एक बालक की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिड़ला कालोनी के रहने वाला तेरह वर्षीय बालक रूद्राक्ष मालवीय कल शाम रस्सी डालकर झूला झूल रहा था, तभी दुर्घटनावश रस्सी उसके गले में फंस गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।